रतलाम दिनांक 23.06.2024 को सचिन गवली की सूचना के आधार पर राम शंकर उर्फ प्रहलाद त्रिपाठी प्रभु को उपचार सेवा एवं पुनर्वास हेतु अपना घर आश्रम रतलाम में भर्ती किया गया था आश्रम में प्रवेश के समय प्रभु की बहुत ही दयनीय स्थिति थी एवं प्रभु द्वारा अपना नाम राम शंकर बताया गया पता पूछने पर कुछ भी ठीक ढंग से नहीं बता पा रहे थे आश्रम में लगातार ईश्वरीय सेवा एवं...