बेगू उपखंड क्षेत्र के माली खेड़ा एवं रामनगर विद्यालय में एक साथ हुई चोरी शनिवार दोपहर 12:00 बजे मिली जानकारी। उपखंड क्षेत्र के पारसोली थाना सर्किल में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं बेगू थाना क्षेत्र में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से अज्ञात चोर टीवी, होम थिएटर, गैस सिलेंडर,गेहूं, एवं अन्य सामग्री चुरा कर ले गए। जिनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।