बुधवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क का तसरकाटा मोड़ से जयपहाड़ी होते हुए बोड़ाबाथान तक का पक्का सड़क निर्माण चार महीने में ही क्षतिग्रस्त होने लगा है. हुसैनपुर गांव के पास कई जगहों पर कालीकरण क्षतिग्रस्त हो गया है. कहीं सड़क फट गयी है तो कहीं धंस गयी है. यह सड़क निर्माण ग्रामीण कार्य...