लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव के राजमिस्त्री गौरव उर्फ रॉकेट यादव के साथ काम करने वाले मजदूर बबलू यादव ने उसकी पिटाई कर दी। उसकी पिटाई से रॉकेट के गर्दन की हड्डी टूट गई है। रॉकेट ने बताया कि वह मेरे साथ काम करता था। उसका ₹200 मेरे पास जमा था। उसे रुपए को लेने के लिए वह बीते 6 जनवरी की रात मेरे घर पर नशे में आया और मारपीट करने लगा।