शुक्रवार को शाम 5:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीसांगन स्थित बीसलपुर पंप हाउस से गोविंदगढ़ जाने वाली बीसलपुर पाइपलाइन को दुरुस्त करने का कार्य प्रगति पर है बीसलपुर परियोजना पीसांगन पंप हाउस के इंचार्ज भागचंद रघुवंशी के मुताबिक साबरमती नदी से होकर गुजरती पीसांगन गोविंद 200mm राइजिंग पाइपलाइन साबरमती नदी के अधिक लोक के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।