बड़वाह ब्लाक के ग्राम पडाली के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को म.प्र.जनअभियान परिषद द्वारा चलाई जा रही प्रदेश व्यापी"माटी के गणेश सिद्ध गणेश"अभियान के तहत सेक्टर दो की नवांकुर संस्था पडाली खुर्द के द्वारा विद्यालय के बच्चों ने माटी के गणेश जी की सुंदर प्रतिमाए बनाई गई एवं माटी के गणेश सिद्ध गणेश,माटी के गणेश,घर घर गणेश नारे के साथ जन जागरण का संदेश दिया।