गुना जिले में कलेक्टर के निर्देशन में टीवी मुक्त भारत अभियान जारी है। 4 सितंबर को म्याना के उमरी के पास फतेहपुर गांव की सहरिया बस्ती में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाया। पर्यवेक्षक राजेश भार्गव ने बताया, लोगों को टीवी की बीमारी गठान खांसी छाती में दर्द वजन घटना भूख नही लगना खाकर आना आदि जानकारी दी लक्षण बताए। 35 लोगों के सैंपल लिए जागरूक किया गया।