डुमरियागंज से बांसी रोड पर स्थित सावित्री देवी बेचन लाल फिलिंग स्टेशन सेखुइया पर ग्राहक ने ₹210 का पेट्रोल डलवाया लेकिन टंकी खाली करने पर 1 लीटर पेट्रोल निकला। पेट्रोल कम निकलने पर ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच हुआ बहस जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।