बुधवार रात 10:00 बजे एमडीटी के माध्यम से फायर स्टेशन को सूचना मिली कि राजा होटल के निकट गौशाला में आग लगी है प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में फायर यूनिट द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर महिपाल बोरा व गोविंद सिंह के संयुक्त दो मंजिला गौशाला में लगी आग को एमएफई से पंपिंग कर नियंत्रित किया गया।