चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ और लोटापहाड़ स्टेशन के थर्ड लाइन पोल संख्या 325/27 के 325/31A बीच कारगिल पुलिया के आसपास ट्रेन के चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक पास के गाँव आसनतलिया के बांदासाई टोला का हिन्दू जामुदा के रूप में पहचान हुई है. परिजनों के मुताबिक बीती रात को खाना खाने के रूम में सोने चल गया था, 11 बजे रात को जब मृतक के चाचा ने घर का