अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर सोमवार दोपहर 2 बजे को सजओपिपलु के अंबेडकर भवन में महिलाओं ने नशे के ख़िलाफ़ गीतों-नाटकों के माध्य्म से गांव गांव नशे की रोकथाम के लिए अलख जगाने का निर्णय लिया। धर्मपुर नशा मुक्ति अभियान समिति,हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति तथा मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के सँयुक्त रूप से अतिथि रूप शामिल हुए।