गुना में एबी रोड पर नानाखेड़ी इलाके में कार में आग लग गई। 27 अगस्त रात में हुई घटना के वायरल वीडियो में प्रथम दृष्टता जैसा लोगों ने बताया, कार में नीचे की साइड वेल्डिंग करने के दौरान आग लगा बताया गया है। कार में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी माहौल बना। सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची कार में लगी आग पर काबू पाया। घटना के वीडियो वायरल हो रहे है।