गांव सिकंदरपुर में बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद शुक्रवार को पंचायत बुलाई गई थी। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और एक पक्ष ने लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और पत्थरों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पक्ष के दो लोग और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसमे पुलिस मारपीट के आरोपी जयकुमार, नरेंद्र, रविंदर, विवेक, हर्ष और अक्षय को गिरफ्तार कर लिया है।