भीलवाड़ा बाईपास पर रविवार सुबह धूलखेड़ा के निकट एक ट्रेलर के पलटने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें छोटे-बड़े वाहन घंटों तक फंसे रहे।जाम में फंसे लोगों को खाने-पीने तक की समस्या का सामना करना पड़ा। हादसे की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया।