सिहोरा थाना क्षेत्र में मनकहरी रामपुर सतना निवासी अमित सिंह तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है। कि अरविंद नायक उसकी परिचित हैं जिनकी तबीयत खराब होने के कारण व उनकी कर से इलाज करने के लिए अरविंद के साले अरुणेंद्र द्विवेदी और उनके दोस्त अरुण शर्मा के साथ जबलपुर में इलाज करा कर वापस मैहर जा रहे थे।