कुशीनगर कप्तानगंज थाना क्षेत्र में लाल चौक पर सरेआम असलहा लहराने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चार पहिया वाहन में सवार होकर दोनों युवक खुलेआम तमंचा लहरा रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार शाम से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल यादव और मनमोहन शर्मा के रूप में हुई।