बेला थाना पुलिस ने कोर्ट के वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने खैरवा गांव से वारंटी सनाउल्लाह को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी खैरवा का ही निवासी बताया जाता है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी था। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।