कुंडम से बाइक में काम करके वापस अपने घर गौर लौट रहे बाइक सवार तासको भूमिया और केशव गौंड़ को गुरुवार शाम 7 बजे के करीब देहरी कला में समाने से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए टक्कर मारदी।टक्कर लगने से बाइक सवार दोनो लोग उछलकर जमीन पर गिर गए जिससे तासको और केशव को गंभीर चोट आईं।वही कार चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज किया।