अमरपुर के भदार नदी के पास हुए 11 अगस्त को हुए सड़क दुर्घटना मे घायल युवक अनुज कोल पिता भगवान दास कोल निवासी ग्राम बुजबुजा बरही की उपचार के दौरान मौत हो गई है जिस पर मामले मे सूचनाकर्ता रामेश्वर कोल पिता अट्ठी कोल की तर्फे आरक्षक पवन की सूचना पर चौंकी अमरपुर पुलिस ने मामले मे BNSS की धारा 194 मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।