शनिवार को लगभग 5:00 में पीएचसी छौराही में औचक निरीक्षण के लिए चेड़िया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो पहुंचे, कर्मियों में मचा बवाल। जिसको लेकर के कर्मियों को हिदायत दी गई साफ सुथरा एवं गर्भवती महिलाओं को खान-पांच के साथ गार्ड समय पर नहीं पहुंचते। इन सबों को दी गई हिदायत। मौके पर पीएचसी के बीसीएम दयाशंकर पासवान एवं ओपीडी के कर्मी के साथ आशा लोग भी रहे मौजूद।