अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील के ग्राम बरखेड़ा मे मातृशक्ति वंदना कार्यक्रम से लौट रही सी एच और एएनएम के साथ शुक्रवार शाम को जंगल में छेड़खानी की घटना के विरोध मे शनिवार दोपहर 3:00 के लगभग सीएच ओ और एएनएम स्वास्थ्य कर्मी जोबट की सड़कों पर उतरी। और नगर के प्रमुख मार्गो से रैली के रूप में अपराधियों को फांसी दो के नारे लगाते हुए निकली।