हिलसा 2 डीएसपी कुमार ऋषि राज ने कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई। जिसमे अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। इसमें निम्न निर्देश दिए गए। 1. कांडों का त्वरित निष्पादन 2. SC/ST कांडों एवं महिला से जुड़े कांडों का त्वरित निष्पादन 3. अवैध खनन, मद्य निषेध के विरुद्ध प्रभावी कारवाई 4. लंबित वारंट/कुर्की का त्वरित निष्पादन