देवलौद के बाणसागर डैम का गेट खुलते ही नदी में मछली पकड़ रहा युवक बीच धार में फंस गया जिसे बचाने एस डी आर एफ के साथ पुलिस ने बचाव कार्य किया। जानकारी मिलते ही ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल एवं कलेक्टर शहडोल केदार सिंह मौके पर पहुंचे थे, यह जानकारी जन संपर्क कार्यालय ने गुरुवार दोपहर 3 बजे दी गई है।