भाकपा-माले कहलगांव इकाई की एक टीम ने जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तोफिल ,अंठावन,वीरवन्ना,दयालपुर कूटी लक्षमिनियां ,बरोहिया आदि गांवों का दौरा किया, टीम ने कहा कि तोफिल, अंठावन में सभी घर जलमग्न हो गया है घर के अंदर तीन से चार फिट पानी भारा हुआ है, वीरवन्ना,दयालपुर कूटी टोला लक्षमिनियां,वरोहिया गांव के निचले हिस्से में भी घर