वन विभाग द्वारा उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत मोहगांव पंचायत में गुरुवार को दोपहर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नुक्कड़ नाटक, रैली, गीत और चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को हिंसक वन्य प्राणियों से आत्मसुरक्षा तथा वन्यजीव संरक्षण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत रैली से हुई जिसमे ग्रामीण व अन्य लोग शामिल हुए।