हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला एवं आसपास के क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में जान-माल, फसल, पशुधन और आधारभूत संरचना को अत्यधिक नुकसान हुआ है। अनेक लोग बेघर हो गए हैं, सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया है, और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश को राहत के लिए आम आदमी पार्टी ने आवाज उठाते हुए विशेष राहत पैकेज की मांग की।