जनपद के विभिन्न डेमो से पानी छोड़े जाने के कारण थाना बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत रूट डायवर्जेंन किया गया है। जिसमें गोधना चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन बुबरी होते हुए चकिया की तरफ नहीं जाएंगे। चकिया के तरफ से आने वाले समस्त वाहन टेंगरा मोड़ होते हुए वाराणसी की तरफ से मुगलसराय आयेंगें। पुलिस ने यह जानकारी बीते शनिवार की रात दी है।