शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कोरचे गांव से करीब 500 मी की दूरी पर केटीएम बाइक की चोरी मामले में होेपना मुर्मू उम्र करीब 20 वर्ष ग्राम मँझलाडीह पोस्ट बिनागढ़िया, थाना शिकारीपाड़ा ने शिकारीपाड़ा थाना में आवेदन देकर बताया कि वह शनिवार को अपने घर से जीजा जी का घर कोरचे गांव जा रहा था ,कोरचे गांव से 500 मीटर पहले रेलवे पुल के पास अचानक पेट में दर्द होने के कारण ..