लडभड़ोल-सांडापतन-संधोल मार्ग पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भ्रां लोअर रेन शेल्टर के समीप सड़क पर एक बहुत गहरा खड्डा बन गया है और सड़क पूरी तरह से धंस गई है। ग्राम पंचायत ऊटपुर के प्रधान संजय चौहान ने वीरवार शाम 4 बजे कहा कि इस कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। उन्होंने कहा कि यही मार्ग संधोल,हमीरपुर और धर्मपुर को भी जोड़ता है।