गुरुवार सुबह पुलिस अधीक्षक बहराइच ने जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिले में उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक नैपाल सिंह का स्थानांतरण बतौर गंडारा चौकी इंचार्ज कैसरगंज और चौकी चिकिनिया रुपईडीहा में तैनात उपनिरीक्षक यतींद्र सिंह का स्थानांतरण चौकी धनुही विशेश्वरगंज किया है।