किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन रोड से जुड़े किसानों ने हरिद्वार तहसील में शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ऋण माफी, गन्ना मूल्य बढ़ोतरी और बिजली के दाम घटने समेत कई मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन भी सोपा गया। बता दे की सैकड़ो की संख्या में किसान हरिद्वार तहसील पहुंचे थे और प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को दोहराया है।