झज्जर के छुड़ानी गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव के सरकारी स्कूल में ढाई से तीन फुट तक पानी भर गया है, जिससे विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हुई ही है, साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी गहरा गया है।