हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत मडमो पंचायत क्षेत्र के गांवों में दो दिनों से जंगली हाथियों का झुंड अपना डेरा डाले हुए हैं। जिससे ग्रामीणों में दशहत का माहौल उत्पन्न हो गया है। भय के साये में ग्रामीण रतजगा को मजबूर है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में हाई मास्ट लाईट लगाने की मांग की है। ताकि आनेवाले समय में हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश ना कर सके।