सिरोही जिले में मरीजों को घर बैठे इलाज मिलने लगा है। मरू प्रकाश पैलिएटिव केयर वाहिनी ने आबूरोड ब्लॉक के वासड़ा गांव से अपनी सेवाएं शुरू की हैं। यह वाहिनी उन मरीजों के लिए वरदान बन रही है, जो शारीरिक या आर्थिक कारणों से अस्पताल नहीं पहुंच सकते। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के अनुसार इस योजना में सिलिकोसिस के मरीजों को भी शामिल किया जाएगा।