प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित करने के लिए रविवार को झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत मानव विकास संस्थान कलोल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 7 पंचायतों (डूडियां, धनी, पपलोआ, सलवाड़, जेजवीं, कलोल और मलरांव) के लाभार्थियों समेत कई अन्य लोगों ने भाग लिया। झंडूता विधानसभा क्षेत्र केविधायक जीतराम कटवाल मुख्य अतिथि रहे।