पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के रिक्शाटोला टोला के समीप स्कूटी से गिरने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का नाम कुशल एडमोन कंडुलाना है जो खूंटी जिला का निवासी है। उसकी पत्नी सीएचओ है जिसे लेकर वो आ रहा था लेकिन बारिश के कारण पत्नी और बच्ची को बस में बैठा दिया। पत्नी के साथ आ रहे अभिषेक कुमार की जब नजर पड़ी तो उसे लेकर सदर अस्पताल पहुँचे जहाँ इलाज हुआ।