शासन की मंशा है कि हर पात्र को सरकारी योजना का लाभ मिले, पर इन योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम प्रधान सहित अन्य जिम्मेदार पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ब्लॉक बावन क्षेत्र के मत्तीपुर गांव का सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग को मृत दर्शाकर ग्राम प्रधान व सचिव ने उसकी पेंशन बंद करवा दी। पीड़ित दिव्यांग अब दर-दर भटक रहा है।