नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के डिंगुराजोत के फत्तूपुर तनाजा निवासी अमरनाथ यादव खेत मे मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे, जहाँ अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश शुरू हुई वहीं आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। हादसा श्रावस्ती बलरामपुर बॉर्डर क्षेत्र में होना बताया जा रहा जबकि किसान श्रावस्ती के निवासी हैं।