बीघापुर विकास खंड के गांव ओसियां और मानपुर में भूंसा दान महोत्सव मनाया गया । मानपुर में शीतला शंकर मिश्रा ने 25 क्विंटल और अंजनी शुक्ला ने 32 क्विंटल भूसा दान किया है। ओसिया गांव में पांच किसानों ने गौ आश्रय स्थल के गौवंशों के लिए भूंसा का दान किया । क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने भूसा दान करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।