12 सितंबर को जिले के मल्हारगढ़ एवं गांधी सागर में दौरा CM का मंदसौर DM अदिति गर्ग ने बताया,मप्र के CM डॉ मोहन यादव 12 सितंबर को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे और गांधी सागर में फॉरेस्ट रिट्रिट में शामिल होंगे मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया गया कि तैयारी की जा रही है सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है,