बोधगया के महाबोधी मंदिर में पिंडदान के लिए बुधवार की दोपहर 1 बजे काफी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे है।BTMC सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने बताया कि महाबोधी मंदिर परिसर में तीर्थयात्री अपने पितरों का उद्धार की कामना के साथ पिंडदान कर रहे है।इस दौरान नियमित सफाई और रख रखाव किया जा रहा है।BTMC के कर्मचारी,मजदूर और सुरक्षाकर्मी व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटे है।