रामद्वारा में स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे पारस प्रभु का निर्वाण महोत्सव मनाया गया, गुरूवार सुबह से शाम 7बजे तक जैन मंदिरों मे सुबह मांगलिक कार्यक्रम मंगलाष्टक, अभिषेक पाठ, महामस्तकाभिषेक और शांतिधारा से हुई। पारसनाथ जिनालय में संगीतमय पूजन एवं महामंडल विधान का आयोजन किया गया। महिला मंडल द्वारा 23 किलो का लाडू किया अर्पित ।