मृतक 25 वर्षीय युवक संतोष कोतवाली सोरों क्षेत्र के गुड़गुड़ी गांव का रहने वाला था। जो नासिक में पल्लेदारी का काम करता था। और नासिक में संतोष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को नृतक संतोष का शव उसके गाँव पहुंचा। शव गाँव पहुँचते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। ओर संतोष की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। जानकारी शुक्रवार शाम 5 बजे मिली।