शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे मधेपुरा के सिंहेश्वर लालपुर सरोपट्टी पंचायत स्थित लक्ष्मणियां टोला में लगी भीषण आग में 5 परिवार के 10 घर जलकर राख हो गए। आगलगी का कारण गैस का सिलेंडर फट जाना बताया जा रहा है। आग सबसे पहले बताया जा रहा है कि सूरज मंडल के घर में लगा देखते ही देखते आग की लपटें ने कई घर को अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय ग्रामीण और तीन दमकल की मदद से