तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में रायपुर पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी सफलता हासिल की। एक तस्कर पुलिस को काफी दूरी तक दौड़ाता रहा, लेकिन आखिरकार कार जंगल में छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 215 किलो 350 ग्राम अफीम डोडा-चूरा सहित कार जब्त कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।डोडा चूरा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 32 लाख 30 हजार 250 रुपए बताई जा रही है।