सन 1962 के भारत चीन युद्ध में महज 120 सैनिकों की टुकड़ी के अदम्य साहस एवं शौर्य ने चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ाकर युद्ध विराम की घोषणा करने को मजबूर कर देने वाले रेजांगला के अमर शहीदों की रथ यात्रा का अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया। एक लाख किलोमीटर की विशाल यात्रा का संकल्प लेकर शुरू की गई रेजांगला शहीद यात्रा का जिले की सीमा मे