30 सितम्बर मंगलवार को कांकेर पुलिस ने अवैध रूप से नशीली टैबलेट और सिरप की बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना कांकेर की टीम ने नया बस स्टैंड बाजार डोम क्षेत्र में घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के पास से नशीली टैबलेट, सिरप, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी सहित कुल 52,810 रुपये का माल जब्त।