कलायत थाना में दी गई शिकायत में गदली गांव निवासी सुखविंद्र ने बताया कि सात अप्रैल को रात करीब दो बजे कुछ अज्ञात लोगों ने चंदाना रोड पर हाईवे के पास उसकी ओर से स्टॉक की गई पराली में आग लगा दी। इन दो अज्ञात लोगों को भागते हुए वहां के चौकीदार ने देखा। आग की इस घटना के बाद रोशन का आठ हजार क्विंटल पराली का नुकसान हो गया है।