गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के पोखड़ा रेंज अंतर्गत श्रीकोट गांव में शुक्रवार रात दर्दनाक घटना हुई, जब गुलदार ने घर से चार वर्षीय बच्ची को उठाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ पौड़ी जीवन मोहन वन विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की।