मीडिया सैल बागपत द्वारा शनिवार को करीब साढे 12 बजे प्रेसनोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि कोतवाली बागपत परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम बागपत अमर चंद वर्मा ने फरियादियों की समस्याओं को सुनी तथा समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कोतवाली बागपत प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने भी क्राइम संबंधित फरियादियों की शिकायतें सुनी।